यूपी: हंसते-खिलखिलाते दोस्‍तों के साथ जॉर्बिंग बॉल में गया छात्र, पलक झपकते चली गई जान

यूपी: हंसते-खिलखिलाते दोस्‍तों के साथ जॉर्बिंग बॉल में गया छात्र, पलक झपकते चली गई जान


रामगढ़ झील में दोस्तों के साथ जार्बिंग बॉल में मस्ती कर रहे एक छात्र बुधवार की शाम दम घुटने से बेहोश हो गया। उसके दोस्तों ने उसे पास के अस्पताल में पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत की खबर परिवारीजनों तक पहुंचा तो कोहराम मच गया। परिवारीजन भागकर अस्पताल पर पहुंचे और देर शाम उसका शव लेकर गांव चले गए।


आजमगढ़ लिले के रामगढ़ हरैया गांव निवासी प्रदीप राय गोरखपुर जिले के बेलघाट क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय बघैला में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हैं। वह शहर में नहर रोड रूस्तमपुर में किराए पर कमरा लेकर परिवार के साथ रहते हैं। प्रदीप का बेटा 20 वर्षीय अमन दिल्ली में डीयू में बीए प्रथम वर्ष का छात्र था। वह दिल्ली में ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग भी करता था। 8 फरवरी को अमन की चचेरी बहन का इंगेजमेंट था। वह उसमें शामिल होने के लिए गांव आया था। इधर अमन की मां किरन और बहन खुशी भी गांव पहुंची थी। सगाई की रस्म पूरी होने के बाद अमन अपनी मां और बहन के साथ सोमवार को गोरखपुर आ गया।


प्रदीप बेलघाट ब्लाक पर ही रुके हुए थे। प्राथमिक शिक्षकों की ट्रेनिंग चल रही है।  बुधवार की शाम तकरीबन 4:30 बजे अमन वह दोस्तों के साथ नौका विहार घूमने गया था। रामगढ़ झील में वह अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ जार्बिंग बॉल में गया। दोस्तों के मुताबिक वे जॉर्बिंग बॉल अमन अचानक बेहोश हो गया। उन्होंने शोर मचाया तो संचालक ने जॉर्बिंग बॉल रोक दी। अमन को बाहर निकाला गया। दोस्तों और वहां मौजूद लोगों की मदद से अमन को तत्काल एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आशंका जताई जा रही है कि जॉर्बिंग बॉल में दम घुटने के चलते अमन की जान गई है। सूचना पाकर प्रदीप राय भी गोरखपुर पहुंच गए। देर शाम परिजन अमन का शव लेकर गांव चले गए।











एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल दौड़ते रहे परिवारीजन
इकलौते बेटे अमन की हालत बिगड़ने की सूचना पर प्रदीप राय बेलघाट से गोरखपुर पहुंचे। यहां बड़ी संख्या में उनके करीबी और सहयोगी पहले ही इकट्ठा थे। बेटे की मौत की खबर सुनते ही वह दहाड़े मारकर रोने लगे। वह बेटे को लेकर एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल दौड़ते रहे।  कुछ ही देरी में वे पांच निजी अस्पतालों में गए लेकिन हर जगह डाक्टरों ने अमन को मृत बताया। इकलौते बेटे की मौत पर परिवार में कोहराम मच गया। अमन के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। 

सांस की नली में उल्टी अटकने से हो सकती है मौत
जार्बिंग बाल में खेलने के दौरान युवक की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। चेस्ट फिजीशियन डॉ. वीएन अग्रवाल ने बताया कि रोमांचक खेलों में ऐसे हादसे होने का खतरा होता है। जार्बिंग बाल में युवक 360 डिग्री कोण तक घूम जाते हैं। बाल के अंदर उल्टा-पुल्टा घूमने से कुछ लोगों को उल्टी हो सकता है। गले तक आई उल्टी अगर सांस की नली में अटक जाए तो व्यक्ति की मौत हो जाती है। चिकित्सा विज्ञान की भाषा में इसे एश्प्रेशन कहते हैं। सांस की नली में उल्टी अटकने के कारण कई बार व्यक्ति कुछ बोल नहीं पाता। वह सांस नहीं ले पाता। उसका दम घुट जाता है। उसकी मौत हो जाती है। बच्चों व बीमार बुजुर्गों में एश्प्रेशन होने का रिस्क अधिक होता है। युवा में ऐसा बेहद कम देखा गया है। 














  •  

  •  

  •  

  •