लॉकडाउन आजमगढ़: जरूरी सामानों के लिए उमड़ी भीड़, जानिये पूर्वांचल के अन्य जिलों का हाल
आजमगढ़ को भी सोमवार से तीन दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है। रविवार को जनता कर्फ्यू के बाद सोमवार को सुबह-सुबह जरूरी चीजों के नाम पर शहर में जगह-जगह जबरदस्त भीड़ दिखी। इसे देखते हुए जिलाधिकारी एनपी सिंह ने बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग करने के निर्देश दिए। बेवजह यहां-वहां घूमते पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी जारी कर दिए हैं। सोमवार की सुबह चौक सब्जी मंडी पर लोग खरीदारी के लिए उमड़ पड़े। जनरल स्टोर किराना बाजार समेत अन्य दुकानों पर खूब भीड़ देखने को मिली। पहाड़पुर स्थित दवा मंडी पर भी खूब चहल-पहल दिखाई दी। ग्रामीण इलाकों से आए मेडिकल स्टोर संचालक भी थोक दवाओं की खरीद करते दिखाई दिए ।
आम आदमी भी पैरासिटामोल के साथ सर्दी जुखाम की दवाओं को खरीदता हुआ दिखाई पड़ा। इस बीच जिलाधिकारी ने इमरजेंसी सेवाओं में शामिल 102 ,108 एंबुलेंस को आवश्यकता पड़ने पर आम आदमी की मदद करने का निर्देश जारी किया है। कहा कि यदि किसी को बहुत आवश्यक है और वह किसी इमरजेंसी में है तो 102 और 108 के साथ ही 112 की गाड़ियों का भी उपयोग कर सकता है। इसके लिए संबंधित अफसरों को निर्देश जारी किए जा चुके हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि इस बीच बेहद जरूरी इमरजेंसी में बड़े वाहन के पास बनाने के लिए एडीएम प्रशासन को अधिकृत कर दिया है। उन्होंने बताया कि अपनी आवश्यकता बताने पर बेहद जरूरी होने पर आकस्मिक तौर पर एडीएम प्रशासन पास जारी करेंगे। इस पास के साथ ही आकस्मिक तौर पर निजी वाहनों का उपयोग हो सकेगा।